नरदेव कंवर ने कामगार कल्याण बोर्ड के लिए प्रस्तावित भवन का किया निरीक्षण
भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने रविवार को हमीरपुर में बोर्ड के राज्य स्तरीय कार्यालय के लिए प्रस्तावित भवन का निरीक्षण किया।
नरदेव कंवर ने डांग क्वाली चौक के पास बीडीओ कार्यालय के परिसर के साथ ही स्थित इस भवन के विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया और वहां जारी मरम्मत कार्य का जायजा लिया।
इस दौरान उन्हांेने मरम्मत कार्य के संबंध में लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
इस अवसर पर तहसीलदार सुभाष कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजय कटोच और अन्य अधिकारियों ने नरदेव कंवर को मरम्मत कार्य की ताजा स्थित तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस नेता राजेश आनंद और अन्य लोग भी उपस्थित थे।