बलोह गांव के प्राचीन पवित्र जल स्रोत स्थल पर श्री हनुमान जी की मूर्ति व शिवलिंग की स्थापना समारोह संपन्न

कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित।

बलोह गांव के प्राचीन पवित्र जल स्रोत स्थल पर श्री हनुमान जी की मूर्ति व शिवलिंग की स्थापना समारोह संपन्न

बलोह गांव में आज एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन में भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति तथा भगवान शंकर के पावन शिवलिंग की स्थापना प्राचीन जल स्रोत (कुएं) के निकट धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं व स्थानीय संगठनों ने भाग लिया। इस पावन अवसर पर हनुमान कमेटी बलोह, दुर्गा महिला मंडल, तथा पंचायत सदस्यों की अहम भागीदारी रही, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल और गरिमामय बनाया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने श्रीकृति कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके वहां पहुंचने पर पंचायत प्रधान लता देवी, हनुमान कमेटी के सदस्य राकेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, दुर्गा महिला मंडल की प्रधान व अन्य गणमान्य व ग्रामीणों ने डॉक्टर वर्मा का उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर मणि वर्मा के संग स्वागत किया । तदोपरांत विधिवत पुजा व पाठ धार्मिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया ।

अपने उद्बोधन में डाॅ वर्मा ने ग्रामीणों से आपसी प्रेम, सहयोग, साहस, सेवा और संकल्प को जीवन में उतारने की अपील की और कहा कि "गांव की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत होती है।"

इस अवसर पर गांववासियों द्वारा अवाहदेवी से चंडीगढ़ वाया बलोह ताल डिडवीं बस सेवा शुरू करने की मांग जो की 15 वर्षों से लंबित है, रखी गई, जिस पर डॉ. वर्मा ने आश्वासन दिया कि यह मांग माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु तक पहुंचाकर उनके आशीर्वाद से जल्द सेवा प्रारंभ करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि गांव के प्राचीन जल स्रोत केवल धार्मिक या ऐतिहासिक धरोहर नहीं हैं, बल्कि जीवन की धारा हैं, जिन्हें बचाने के लिए हमें एक सामूहिक मुहिम शुरू करनी चाहिए। "पानी बचाओ, जीवन बचाओ" का संदेश भी दिया गया।

कार्यक्रम का समापन भजन कीर्तन, भंडारे और सभी ग्रामवासियों की भागीदारी से हुआ, जो गांव की सामूहिक भावना और आस्था का प्रतीक बना।