खिलाडियों के चयन के लिए पारदर्शिता लाई जाने का प्रयास किया जाएगा : सुनील शर्मा बिट्टू
वीडियो ग्राफी करके खिलाडियों का चयन किया जाएगा
हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के नवुनियुक्त अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में खिलाडियों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया जा रहा है और खिलाडियों को पूरी सुविधा मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है। हमीरपुर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सुनील शर्मा बिट्टू ने प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया । सुनील शर्मा ने कहा कि आज बहुत खुशी है कि पूरे प्रदेश के खिलाडियों के खेल की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ-साथ प्रदेश फुटबाल एसोएिशसन का धन्यवाद करता हूं। सुनील शर्मा ने कहा कि खिलाडियों के चयन के लिए पारदर्शिता लाई जाने का प्रयास किया जाएगा और हिमाचली बोनोफाइड बनाने के लिए भी पारदर्शिता की जाएगी जिसके चलते अब वीडियो ग्राफी करने से खिलाडियों के चयन में सही से काम होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई इस बारे में सुझाव देता है या शिकायत आती है तो उन सभी का निपटारा किया जाएगा।