बाजारों में अतिक्रमण कर रहे 3 दुकानदार व 6 रेहड़ी-फहड़ी वालों पर नगर परिषद ने की कार्रवाई
शहर के बाजार में अतिक्रमण करने वाले 3 दुकानदार और 6 रेहड़ी-फहड़ी वालो पर नगर परिषद हमीरपुर ने कार्रवाई कर सामान को जब्त किया । जिला मुख्यालय के बाजारों में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बाजारों में दुकानदारों व रेहड़ी-फहड़ी वालों ने नालियों पर ही अपनी दुकानों व रेहड़ियों का सामान सजा दिया है । जिससे लोगों को बाजारों में चलने फिरने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
एसडीएम हमीरपुर के आदेशानुसार नगर परिषद हमीरपुर ने अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू कर दिया है यह अभियान 18 मई तक लगातार जारी रहेगा । वहीं नगर परिषद के कर्मचारियों ने वीरवार को दोपहर अढ़ाई बजे के करीब मुख्य बाजारों में अतिक्रमण कर रहे 3 दुकानदार और 6 रेहड़ी-फहड़ी वालों पर कार्रवाई कर रेहड़ियों का सामान जब्त किया है । वहीं गांधी चौक से लेकर टाउन हाल तक चलाए इस अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों काे हिदायत दी की जिस भी दुकानदार व रेहड़ी-फहड़ी वाले का सामान नालियों पर होगा तो नगर परिषद उस दुकानदार व रेहड़ी-फहड़ी वाले के सामान जब्त कर जुर्मना डालेगी ।
नगर परिषद के कर्मवारियों ने बाजारों में अतिक्रमण कर रहे रेहड़ी-फहड़ी दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त किया । लेकिन नगर परिषद की टीम को जाते हुए देख कर फिर दुकानों के सामान को नालियों के ऊपर सजा दिया है।
शहर के बाजारों में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों के बाद आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने बाजारों का औचक निरीक्षण कर 3 दुकानदार और 6 रेहड़ियों वालों के सामान को जब्त किया और नालियों पर सड़कों पर सामान न रखने की हिदायत भी दुकानदारों व रेहड़ियों वालो को दी । आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ।
अक्षित गुप्ता , कार्यकारी अधिकारी , नगर परिषद , हमीरपुर।