केंद्र सरकार के बजट के खिलाफ सीटू कार्यकर्ता ने हमीरपुर बाजार में किया जोरदार धरना प्रदर्शन
सीटू राष्ट्रीय सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह ने कहा केन्द्रीय बजट मनरेगा मजदूर विरोधी है, केवल मात्र बडे उद्योगपतियों को ध्यान में रख कर बनाया बजट
केंद्र सरकार के पेश किए गए बजट के विरोध में हमीरपुर के गांधी चौक पर सैकड़ो सीटू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन से पहले बाजार में रैली भीकार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई। इस मौके पर सीटू राष्ट्रीय सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में सैकड़ो सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। वही इस अवसर पर सीटू जिला सचिव जोगिन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि आज पूरे देश भर में ही सीटू भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के आवाहन पर हर जिला मुख्यालय में सीटू कार्यकर्ताओं के द्वारा सडकों पर उतकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
सीटू राज्य सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार का पेश किया गया बजट पूरी तरह से जनता व मजदूर विरोधी है क्योकि मनरेगा में काम करने वालों को कोई भी फायदा नही है। केवल मात्र बडे उद्योगपतियों को फायदा पहुचंाने के लिए काम किया गया है। साथ ही बजट में कॉर्पाेरेट घरानों को फायदा देने के लिए देश के प्राकृतिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र को निजी हाथों में देने का प्रबंध इस बजट के माध्यम से किया गया है स देश के बड़े बड़े कॉर्पाेरेट घरानों के भारी भरकम मुनाफे पर टैक्स लगाकर जनता को राहत देने के बजाय इस बजट में उल्टे राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र को बेचकर 10 लाख रुपये जुटाने की व्यवस्था इन बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए की गयी है ।
वहीं जिला सचिव जोगिन्द कुमार ने कहा कि मनरेगा बजट को लेकर केन्द्रीय बजट में स्थान मिलना चाहिए था और मिड डे मील वर्करों के लिए भी नीति बनानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में अनुसूचित जाती व अनुसूचित ज़न जाती के कल्याण के लिए खर्च किए जाने बाले बजट को भी काटा गया है स मनरेगा के बजट को भी काटा गया है , बजट में देश के किसानों के कर्जा माफ करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।