कोहलवीं क्षेत्र से सेना का जवान आंतकी मुठभेड़ में हुआ शहीद
जम्मू कश्मीर के अखनूर में तैनात था कुलदीप चंद, सूचना मिलने के बाद कोहलवीं क्षेत्र में पसरा मातम

तहसील गलोड़ की ग्राम पंचायत गाहली के कोहलवीं क्षेत्र से संबंध रखने वाले सेना का जवान कुलदीप चंद आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गया है। जवान की शहादत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। सेना की और से शुक्रवार देर रात जवान के शहीद होने की सूचना दी गई। शहीद का अंतिम संस्कार रविवार को पैतृक शमशानघाट पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पार्थिव देव रविवार सुबह कोहलवीं गांव में पहुंचेगी। सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार कोहलवीं क्षेत्र का कुलदीप चंद वर्ष 1996 में सेना में भर्ती हुआ था। वह वर्तमान में 9 पंजाब में सेवारत था। वह जम्मू कश्मीर के अखनूर में तैनात था। वहां पर आतंकी हमला हो गया जिसमें कुलदीप चंद घायल हो गए। जवान ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहादत प्राप्त की है। शहीद अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व बेटी छोड़ गया है। शहीद का छोटा भाई विदेश में नौकरी करता है, उसे भी सूचित कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत गाहली के प्रधान कपिल ठाकुर ने बताया कि बीते शुक्रवार देर रात को कुलदीप चंद के शहीद होने की सूचना सेना की और से दी गई है। रविवार को पार्थिव देह गांव पहुंचेगी तदोपरांत अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमीरपुर जिला के कई जवान अब तक शहीद हो चुके हैं।
शहीद के पिता रत्न चंद ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह ही बेटे की शहादत के बारे में बताया गया। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोई इस बारे में गंभीर विचार करने की जरूरत है। जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार की और से कुछ खास नहीं किया जा रहा।