“जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण का संकल्प”: कंज्याण में ग्रामीणों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

“जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण का संकल्प”: कंज्याण में ग्रामीणों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कंज्याण में प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राकेश ठाकुर तथा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल काकू भी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी के साथ प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जब नागरिक स्वयं आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाते हैं, तभी समाज में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन आता है। उन्होंने देशभर में स्वच्छता से जुड़े जनसहभागी प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने युवा शक्ति और किसानों की भूमिका को राष्ट्र की प्रगति का आधार बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और किसानों की मेहनत से ही आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य साकार होगा तथा गांव और खेती देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं। इस अवसर पर राकेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री के संदेश की सराहना करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक सोच, स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि युवाओं और किसानों पर दिया गया प्रधानमंत्री का संदेश समाज को नई दिशा देने वाला है। वहीं अनिल काकू ने किसानों से जुड़े विषयों को उठाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे ग्रामीण भारत के लिए प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को जीवन में अपनाने और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।