केंद्र ने निभाया कर्तव्य, अब प्रदेश सरकार की अग्निपरीक्षा ₹601 करोड़ की राहत मित्रों में नहीं, हिमाचल की हर विधानसभा में बराबरी से बँटे: इंद्रदत्त लखनपाल
केंद्र ने निभाया कर्तव्य, अब प्रदेश सरकार की अग्निपरीक्षा ₹601 करोड़ की राहत मित्रों में नहीं, हिमाचल की हर विधानसभा में बराबरी से बँटे: इंद्रदत्त लखनपाल
भीषण आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (NDRF) से ₹601 करोड़ की सहायता राशि जारी किए जाने पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवेदनशील, दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि आपदा की हर घड़ी में हिमाचल प्रदेश केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में समय रहते जारी की गई यह सहायता राशि राहत कार्यों को सशक्त बनाएगी, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को तेज करेगी और आपदा से प्रभावित हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद और विश्वास का संचार करेगी। विधायक लखनपाल ने केंद्र में हिमाचल प्रदेश के अधिकारों और हितों को मजबूती से रखने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के निरंतर और प्रभावी प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हर मंच पर हिमाचल की आवाज को मजबूती से उठाया है और आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रदेश के लिए अधिकतम सहायता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। यह सहायता उसी संघर्ष और प्रतिबद्धता का परिणाम है। प्रदेश सरकार को लेकर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने स्पष्ट, सख़्त और दो टूक शब्दों में कहा कि अब यह राशि प्रदेश सरकार के लिए नैतिक जिम्मेदारी और पारदर्शिता की कसौटी है।
उन्होंने कहा कि ₹601 करोड़ की यह सहायता अपने मित्रों, चहेते नेताओं या कुछ चुनिंदा विधानसभा क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में समान, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से खर्च किया जाना चाहिए।
विधायक लखनपाल ने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई कि यह राशि प्रदेश के वास्तविक पुनर्निर्माण, आपदा से तबाह हुए गांवों, सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं और प्रभावित परिवारों की सीधी सहायता में उपयोग की जाएगी, न कि राजनीतिक लाभ या पक्षपातपूर्ण विकास के लिए। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र हिमाचल का अभिन्न हिस्सा है और हर क्षेत्र को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए।
अंत में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार का मूल मंत्र सेवा, सुशासन और संवेदना है और हिमाचल प्रदेश को मिली ₹601 करोड़ की सहायता राशि उसी नीति, नीयत और जनहितकारी सोच का सशक्त प्रमाण है।