गंदे पानी की निकासी नाली की गुणवत्ता पर सवाल
इस मामले के बारे में दो उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत डबरेड़ा के गांव डबरेड़ा में पिछले वर्ष बरसात के दिनों में गंदे पानी के लिए बनाई गई निकासी नाली की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर को भी अवगत करवाया गया है। हितेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी गाव डबरेड़ा डाकघर डुगली उपतहसील लंबलू ने बताया कि मनरेगा के अनसक्डि वर्कर से कम गुणवत्ता वाली सीमेंट की पाइप लाइन डलवाई गई। इसकी लागत पांच लाख 25 हजार रूपये है। पूरी पाइप लाइन कहीं जमीन के ऊपर है और कहीं तो जमीन के नीचे है। कहीं रास्ते के किनारे पर है और कहीं रास्ते के बीच में है। अंतिम सिरा पाइप का जमीन में दबा दिया गया है। लगभग 500 मीटर की लंबाई में कोई चैंबर तक नहीं रखा गया है। जो भी चैंबर बनाए हैं व पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। नियमों के अनुसार उनका साइज नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब पाइप लाइन को पास करने के लिए शुरू किया गया तो उसी समय इसमें जगह-जगह से भारी रिसाव होना लगा और काफी मात्रा में हमारे पेयजल भंडार टैंक , आंगन, बाथरूम और पशुशाला के अंदर और बाहर निकल गई। जब इसकी शिकायत प्रधान और बीडीओ के पास लिखित रूप में की तो उन्होंने उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की। वहीं उपायुक्त हमीरपुर के आदेशों के बाद में भी इस समस्या का हल नहीं हो पाया है। उन्हाेंने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए ।