डीसी अमरजीत सिंह ने सुजानपुर में मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के परिसर में स्थापित किए जाने वाले मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र, स्ट्रांग रूम तथा इसके आस-पास के पूरे परिसर में पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को लेकर अगर कोई समस्या आ रही है तो तुरंत जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवाएं तथा उसके निवारण के लिए त्वरित कदम उठाएं।
इस अवसर पर एसडीएम एवं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने उपायुक्त को विभिन्न प्रबंधों से अवगत करवाया। उपायुक्त के साथ एसपी पदम चंद, खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया, विभिन्न विभागों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के अधिकारी भी उपस्थित थे।