देश के जिन-जिन राज्यों में चुनाव होते हैं भाजपा के स्टार प्रचारकों में डिमांडिंग रहते हैं अनुराग ठाकुर : उषा बिरला
अनुराग के भाषणों के रहते हैं लोग कायल मोदी भी कर चुके हैं उनके भाषण की तारीफ
भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांच बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री व कोयला खान एवं इस्पात मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का राजनीतिक क्षेत्र में विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हर चुनौती को पार करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। और दूसरों के लिए वे प्रेरणा स्रोत रहे हैं।
उषा बिरला ने कहा कि जब भी किसी प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव उपचुनाव होते हैं अनुराग ठाकुर को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। हरियाणा के चुनाव की बात करें, जम्मू कश्मीर के चुनाव की बात करें या महाराष्ट्र के चुनाव हो जहां-जहां अनुराग ठाकुर ने प्रचार किया उनके भाषणों के लोग मुरीद रहते हैं वह विपक्ष को और उनके भ्रष्टाचार को उजागर करते रहते हैं।
भाजपा नेत्री ने कहा कि संसद सत्र में भी जब भी अनुराग भाषण देते हैं तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव उनके प्रश्नों पर जवाब तक नहीं दे पाते। यहां तक के उनके भाषणों के तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कर चुके हैं।
बिरला ने कहा कि जहां-जहां अनुराग ठाकुर ने प्रचार किया वहां पर ज्यादातर सीटें जीतने में भाजपा सफल हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी अनुराग ठाकुर को स्टार प्रचारकों के रूप में शामिल किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह आदित्यनाथ योगी के साथ अनुराग ठाकुर की डिमांड रहती है चाहे रैलियों का प्रचार हो या नामांकन प्रक्रिया हो।
उषा बिरला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों के घोषणा पत्र के दूसरे संस्करण को जारी करने के लिए अनुराग ठाकुर को चुना गया यह हम सबके लिए बड़े गौरव की बात है और यह उनकी लोकप्रिय को भी दर्शाता है। बिरला ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से जीतेगी और उसमें अनुराग ठाकुर के महत्वपूर्ण योगदान रहेगा