पहले आंकड़ों का तथ्य जान लें, फिर बयानबाजी करें उप मुख्यमंत्री : देशराज शर्मा
कहा, अपने झूठे बयानों से लोगों को गुमराह ना करें कांग्रेस नेता
भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले कल उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जिला हमीरपुर के दौरे पर थे, तो इस दौरान उन्होंने जनता को गुमराह करने के लिए झूठी बयानबाजी की, जबकि उनकी बयानबाजी तथ्यों पर आधारित नहीं है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि उनको पहले तथ्यों और आंकड़ों को जान लेना चाहिए, उसके बाद ही बयानबाजी मीडिया एवं अन्य मंचों से करनी चाहिए। देशराज शर्मा ने कहा कि 11 दिसंबर, 2022 से अभी तक 3378 करोड़ 9 लाख 65 हजार 334 रुपये केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल सरकार को भेजे गए हैं। यह राशि वह है जो केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए सीधा अनुभाग की है। अभी इस राशि के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, पोषण योजना, शिक्षा अभियान जैसी किसी भी प्रकार की सामाजिक, विकास एवं कल्याणकारी योजनाएं नहीं जोड़ी गई हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अनुभाग हिमाचल प्रदेश को भेजे हैं जिसमें राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि-1 के अंतर्गत 45 करोड़ 80 लाख रुपए 16 मई 2023, अन्य डीएम परियोजनाएं स्कूल सुरक्षा सहित के अंतर्गत 5 लाख 7 हजार रुपए 25 मई 2023, राजस्व हानि के लिए राज्यों का मुआवजा -1 के अंतर्गत 29 करोड़ 11 लाख रुपये 22 जून 2023, एसडीआरएफ एक के अंतर्गत 180 करोड़ 40 लाख रुपये 10 जुलाई 2023, को प्राप्त हुए हैं। साथ ही एसडीआरएफ-2 के अंतर्गत 180 करोड़ 40 लाख रुपये 17 जुलाई 2023, राज्य को विशेष सहायता हेतु योजना-1 के अंतर्गत 553 करोड़ 36 लाख 10 हजार रुपए 26 जुलाई 2023, चुनाव-1 के अंतर्गत 25 करोड़ 98 लाख 23 हजार 101 रुपए 24 जुलाई 202, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष एनडीआरएफ -1 के अंतर्गत 189 करोड़ 27 लाख रुपये 7 अगस्त 2023, राज्य को विशेष सहायता हेतु योजना-2 के अंतर्गत 25 करोड रुपए 10 अगस्त 2023, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया फंड एनडीआरएफ -2 के अंतर्गत 200 करोड रुपए 21 अगस्त 2023, राजस्व घाटे के लिए राज्यों का मुआवजा-2 के अंतर्गत 58 करोड़ 89 लाख 13 हजार रुपए 14 सितंबर 2023, वहीं, ग्रामीण स्थानीय निकाय अनुदान-1 के अंतर्गत 52 करोड़ 59 लाख 62 हजार रुपए 27 अक्टूबर 2023, राज्य को विशेष सहायता हेतु योजना -3 के अंतर्गत 66 करोड रुपए 10 नवंबर 2023, को हिमाचल प्रदेश सरकार को प्राप्त हुए है। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र से प्रदेश को कुल राशि 1603 करोड़ 86 लाख 15 हजार 101 रुपए है प्रदान की गई है।
देशराज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता पहले तथ्यों के ऊपर अपना होमवर्क करें, उसके उपरांत ही अपने बयान सार्वजनिक करें, ताकि जनता के आगे उन्हें हास्य का पात्र न बनना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार सतासीन हुई है तब से पूरे देश में चहु़ंमुखी विकास हुआ है। इससे हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं एवं समय-समय पर यहां विशेष राहत पैकेज उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अंतर्गत आपदा एवं अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार समग्र विकास की ओर अग्रसर है एवं आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी कार्यप्रणाली के चलते लगातार तीसरी बार सतासीन होने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपनी खिसकती हुई जमीन साफ नजर आ रही है, जिस कारण वे केंद्र से आई करोड़ों अरबों रुपए की मदद को भी नकारते नजर आ रहे हैं एवं केवल मात्र कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों को ही सर्वोपरि मान रहे हैं, लेकिन इन्हें ज्ञात होना चाहिए कि जनता सब कुछ जानती है एवं इसका जवाब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में दिया जाएगा।