भाजपा की मुद्दों तथा प्रदेश की तरक्की से कोई सरोकार ही नहीं है: प्रेम कौशल

भाजपा की मुद्दों तथा प्रदेश की तरक्की से कोई सरोकार ही नहीं है: प्रेम कौशल

भाजपा विधायक दल द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठकों का बहिष्कार बेहद आश्चर्यचकित करने वाला है और ऐसा करके भाजपा विधायकों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं जवाब देही से विमुख होने का कार्य किया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि भाजपा के एजेंडे में जनहित तथा प्रदेश हित है ही नहीं और बी जे पी नेता मात्र राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा विधायकों के उनके चुनाब क्षेत्रों से संबंधित कोई मुद्दे थे तो मिडिया में प्रचार करने की बजाय वह बैठक में शामिल हो कर उन पर अपने विचार एवं रोष प्रकट कर सकते थे,परंतु वास्तविकता तो यह है कि भाजपा की मुद्दों तथा प्रदेश की तरक्की से कोई सरोकार ही नहीं है। विभिन्न विधानसभा सत्रों के दौरान भी भाजपा विधायक दल विधानसभा के अंदर मुद्दों पर चर्चा करने की बजाए कभी मुर्गों के पोस्टर लेकर तो कभी गोबर के टोकरे लेकर नौटंकी करने का ही कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों का एकमात्र उद्देश्य सरकार का विरोध करना ही है जिसके चलते उनकी ऐसी राजनीति से प्रदेश और जनता का नुकसान हो रहा है एवं भाजपा नेता जनता में अपनी विश्वसनीयता तथा प्रासंगिता भी खोते जा रहे हैं।