सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा चलाया गया खेल महाकुंभ 3.0 का बड़सर बिधान सभा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ फाइनल
आज सांसद महाकुंभ विधानसभा सभा बड़सर में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल महारल और चकमोह के बीच हुआ जिसमें महारल टीम विजेता रही इस अबसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बबली मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल महिला मोर्चा अध्यक्षा किरण वाला जिला उपाध्यक्ष अनीता देवी BDC शर्मिंला जिला परिषद संजीव शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा रेफरी महिन्द्र शर्मा हंस राज युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शशी शर्मा महा मंत्री पंकज ठाकुर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तेन सिंह प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष ठाकुर,सदस्य गौतम जनक पटियाल विशाल ठाकुर चांगरा विशेष रूप से उपस्थित रहे कबड्डी प्रतियोगिता में लोकप्रिय सांसद द्वारा पहली तीन टीमों को इनाम दिया जाएगा बड़सर कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम नंबर पर महारल टीम दूसरे नंबर पर चकमोह और तीसरे नंबर पर बिजली रही
युवा वर्ग ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का आभार जताया यह जानकारी मीडिया प्रभारी विकास पटियाल ने दी