हिमाचल को आर्थिक मंदी में धकेलने का षडयंत्र कर रही केंद्र सरकार: प्रेम कौशल

हिमाचल को आर्थिक मंदी में धकेलने का षडयंत्र कर रही केंद्र सरकार: प्रेम कौशल

प्रदेश में बाढ़ के चलते हुई तबाही के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश और यहां की प्रभावित जनता के प्रति केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का रवैया बिलकुल मणिपुर में अपनाई गई उनकी रणनीति जैसा ही है। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जिस प्रकार मणिपुर के घटनाक्रम पर खामोशी धारण करके बैठे रहे वैसे ही आपदा की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश की मदद करना तो दूर परंतु चार सौ से ऊपर लोगों की अकाल मृत्यु के ऊपर भी उन्होंने सहानुभूति के दो शब्द कहने की भी जहमत नहीं उठाई ।कौशल ने जानना चाहा कि क्या हिमाचल को अपना घर कह कर संबोबिधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रेम है यही है। उन्होंने प्रदेश भाजपा नेताओं को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह रोज़ बयानबाजी कर मगरमच्छी आंसू बहाने का कार्य करते हुए दोगलेपन की राजनीति कर रहे हैं और प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की मंशा से कई प्रकार के षडयंत्रों को अंजाम दे रहे हैं जिसके चलते झूठे और मनगढ़ंत पत्रों का सहारा लेकर एवं मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के विषय में भी आधारहीन अफवाहें फैला कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है।कौशल ने एक सवाल के ज़बाब में कहा कांग्रेस पार्टी मंदिरों और मस्जिदों की राजनीति नहीं करती कांग्रेस के लिए देश और प्रदेश ही मंदिर और मस्जिद हैं और यहां की जनता देव स्वरूप है तथा कांग्रेस पार्टी अपनी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए बचनबद्द है।